Saturday, July 01, 2000

[ग़ज़ल] अब मुहब्बत का याँ रिवाज नहीं

  1. आज कल दिल के वो मिज़ाज नहीं
    अब मुहब्बत का याँ रिवाज नहीं

  2. मेरी तुरबत पे लिख गया कोई:
    "'आशिक़ी मर्ज़-ए-ला'इलाज नहीं" ... (1)

  3. 'इश्क़ ख़ुद ही तबाह होता है
    हुस्न की उसको एहतियाज नहीं

    [एहतियाज = ज़रूरत, हाजत]

  4. हम भी हैं अपने अह्द के मनसूर
    क्या बुरा है जो सर पे ताज नहीं

  5. मीर-ओ-ग़ालिब के दर्जा-ए-फ़न्न तक
    हम भी पहुँचेंगे, लेकिन आज नहीं

  6. हासिल-ए-ज़ीस्त क्या? क़ज़ा! 'ख़ुरशीद,'
    हमको इस पर भी एहतेजाज नहीं

    [एहतेजाज = हरज]

(1)  इस मिसरे' की फ़सीह सूरत यह है:
        मरज़-ए-'इश्क़ ला'इलाज नहीं
क्योंकि सहीह लफ़्ज़ 'मरज़' है, 'मर्ज़' नहीं. मगर बा.इन.हमा यहाँ 'मर्ज़' ही मुस्त'मल है: मेरा ख़याल है कि आज यह तलफ़्फ़ुज़ इस क़दर ज़ुबाँज़द-ए-'आम है कि ग़ैर फ़सीह से ग़लत-उल-'आम फ़सीह हो गया है.

Labels:

इब्तिदाइया

See http://partav-e-khur.blogspot.com/2000/07/foreword-ibtidaaiya.html

© U.V. Ravindra. All rights reserved. Unless otherwise stated, the entire content of all posts blogged here is the property of U.V. Ravindra 'Khursheed', who holds the password to the uvr@hotmail.com e-mail account. Reproduction, copying, transmission or retransmission of any material seen here is prohibited in any form without prior permission from the author/copyright holder.

Blogger, Blogspot and related trademarks are owned by Blogger. The layout, colors and structure of this blog and related art provided by Blogger are all owned by Blogger.